आईपीएल की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं, उसे पहले हम आपके लिए पिछले 15 सीजन में जो रिकॉर्ड बने है या टूटे हैं उनकी रोज एक वीडियो ला रहे हैं तो उसका लुफ्त उठाएं, वैसे तो टी 20 क्रिकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में भी हमने कई तूफानी और बड़ी बड़ी पारियां देखीं है, चाहे वो क्रिस गेल की 175 रन की पारी हो एबी की 133 या फिर डी कॉक की 140 रन की सबने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन हम आपको इसके उलट आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बताएंगे। इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान का भी नाम है.

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त हुई है, जहां भारत के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए थे तो हमने सोचा इसे जुड़े आईपीएल के रिकॉर्ड की भी बात कर लें तो आइए शुरू करते है।

5- इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे है और अभी फिलहाल आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और 2008 से कार्तिक आईपीएल की 208 पारियों में 13 बार डक पर आउट हुए है यानी 0 के स्कोर पर। हालांकि इस दौरान कार्तिक ने 26.84 की एवरेज से 4376 रन बनाए है ।

4- वहीं चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा रह चुके बल्लेबाज अंबाती रायुडू का नाम है। रायुडू ने आईपीएल की 175 पारियों में 29.09 की एवरेज से 4190 रन बनाए है । इस दौरान वो भी 13 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए ।

3- इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत के लिए लंबे समय तक खेल चुके और आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे का नाम है। जो आईपीएल में 2008 से खेल रहे है और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा भी है। रहाणे ने आईपीएल की 148 पारियों में 30.86 की एवरेज से 4074 रन बनाए है और इस दौरान वो 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे है यानी 0 के स्कोर पर आउट हुए है ।

2- इसके बाद दूसरे नंबर पर नाम है भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का जो आईपीएल के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते है और अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन भी बनाया है लेकिन एक रिकॉर्ड जिसमें वो अपना नाम नहीं देखना चाहेंगे वो है सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में। हालांकि उनका नाम भी इस लिस्ट में है और वो भी दूसरे नंबर पर, रोहित ने आईपीएल में 222 पारियां खेली है, जिनमें वो 14 बार बिना खाता खोले डगआउट में गए है। अगर रोहित इस सीजन एक बार और 0 के स्कोर पर आउट होते हैं तो वो इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे।

1- वहीं इसके बाद पहले स्थान पर मनदीप सिंह का नाम है जो 2010 आईपीएल सीजन से खेलते हुए नजर आ रहे और अभी तक उन्होंने 95 पारियों में 21.41 की एवरेज से 1692 रन बनाए और इस दौरान वो सबसे ज्यादा 14 बार 0 पर आउट हुए है । मनदीप रोहित शर्मा से इस लिस्ट में इस वजह से आगे है क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा से काम इनिंग खेली है ।