एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होने वाला है,जहाँ पर एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है, लेकिन उसे पहले पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के कारण पुरे एशिया कप से बहार हो चूका है।

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बहरा हो चुके है। जी हाँ पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी जो अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है, वो चोट की वजह से टीम से बहार हो चुके है। पाकिस्तान के लिए ये काफी बड़ा झटका है क्यूंकि अफरीदी उनके सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ है,जो हमेशा पाकिस्तान के लिए विकेट निकालते रहते है। शाहीन अफरीदी को ये चोट श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए घुटने में लगी थी। चोटिल होने के बावजूद अफरीदी को एशिया कप की टीम में चुना गया था। ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप से पहले अफरीदी फिट हो जाएंगे। लेकिन हालिया मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी को अभी करीब 4 से 6 हफ्ते ठीक होने में लगेंगे। अभी तक अफरीदी की जगह टीम में किसी को शामिल नहीं किया गया। ऐसा कहा जा रहा है अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें की हसन अली को पहले एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली थी। अब देखना होगा की उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को है और दोनों ही टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ चोट के कारण टीम से बहार है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की इन दोनों प्रमुख गेंदबाज़ो के बगैर टीम कैसा परफॉर्म करती हैं। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी का ना होना चिंता वाली बात है,क्यूंकि जब पिछली बार टी20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़े थे, तब अफरीदी ने भारत के टॉप तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया था जिसमे रोहित, राहुल और विराट शामिल थे जिसके कारण भारत ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था और पाकिस्तान ने मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था। पाकिस्तान