आईसीसी ने इस हफ्ते की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को काफी फायदा हुए है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत ने रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। वहीँ टी20 रैंकिंग में भी भारत ने अपना पहला स्थान कायम रखा है।

मेंस टेस्ट रैंकिंग में पिछले 15 महीने से ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ था। लेकिन साल के अंत में एनुअल रैंकिंग अपडेट में भारत को दो अंक लाभ हुआ है और अब उसके 121 रेटिंग पॉइंट्स हो गए है। एनुअल रैंकिंग से पहले ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ था और भारत 119 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर था। वहीँ अब तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 114 पॉइंट्स के साथ है। जबकि चौथे पर साउथ अफ्रीका 104 और पांचवें नंबर पर न्यूज़ीलैंड की टीम 100 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है।

बात दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 7 – 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर होगी। इस फाइनल मुकाबल से पहले यह खबर भारतीय टीम के लिए यह एक बूस्ट की तरह काम करेगी। इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टीमों का ऐलान हो चूका है, भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया की पैट कमिंस के हाथो में।
.jpg)
टेस्ट रैंकिंग के अलावा भारतीय टीम ने टी20 रैंकिंग में भी अपनी बादशाहत कायम राखी है। टी20 राकिंग में भारत को दो पॉइंट्स का फायदा हुआ है और अब उसके 267 रेटिंग पॉइंट्स हो गए है। दूसरे पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके 259 रेटिंग पॉइंट्स है। जबकि तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड, चौथे पर पाकिस्तान और पांचवें पर साउथ अफ्रीका है। हालाँकि भारत वनडे रैंकिंग में टॉप नहीं है। वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है और भारत तीसरे नंबर पर है।