भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर जारी दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 335 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से लोकेश राहुल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का पांचवां वनडे शतक है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 77 तथा कप्तान विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने 25 रन बनाए जबकि पहले मैच में शतक से चूके शिखर धवन चार रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने 35 रन बनाए। उनके भाई क्रूणाल पांड्या 12 रनों पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से टॉम कुरैन और रीस टोप्ले ने दो-दो विकेट लिए जबकि सैम कुरैन और आदिल राशिद ने एक-एक सफलता हासिल की। तीन मैचों की सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है।

इस दूसरे वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स से एक बड़ी गलती हो गिया है। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी।

यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया। उन्होंने इसी ओवर में स्लिप में रीसे टॉपली की गेंद पर शिखर धवन का कैच भी लपका।

कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है। उन्होंने अहमदाबाद में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था।