इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है। आईपीएल 14वें सीजन में चोट की वजह से बाहर हुए बेन स्टोक्स के फैंस के लिए खुशी की बात यह होगी कि अब जल्दी ही दिग्गज ऑलराउंडर मैदान पर वापसी करने को तैयार हो गया है। बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेन स्टोक्स टी20 ब्लास्ट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान खास बात स्टोक्स पूरे तीन साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। फिलहाल स्टोक्स चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी तक स्टोक्स की वापसी की जानकारी नहीं दी है। लेकिन उनका लक्ष्य लंकाशायर के खिलाफ 14 जून को होने वाले दूसरे इलेवन टी20 मैच में लौटना है। टी 20 ब्लास्ट में डरहम को अभी चार मैच और खेलने हैं और स्टोक्स उनमें वापसी कर सकते हैं।

30 साल के स्टोक्स का टी 20 ब्लास्ट में तीन साल में यह पहला मैच होगा। वह चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की टीम से बाहर हो गए थे और इसके बाद उनके ऊंगली की सर्जरी हुई थी। आलराउंडर ने हाल में कहा था कि वह अपनी ऊंगली की चोट से अब अच्छी तरह से उबर रहे हैं, जिसकी कि उन्होंने सर्जरी कराई थी।

बता दें, आईपीएल 2021 की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स को काफी जोर का झटका लगा था, जब बेन स्टोक्स चोट लग जाने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस दौरान राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने जानकारी देते हुए कहा था कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान स्टोक्स की उंगली में ज्यादा चोट लग गयी थी।