भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के सुरक्षा को बंगाल सरकार ने बढ़ाने का फैसला किया हैं। वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरभ गांगुली की सुरक्षा को वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी करने का फैसला किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ गांगुली जो कि दादा ने नाम से भी मशहूर हैं, पहले बीसीसीआई के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

दरअसल दादा की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय ममता सरकार ने लिया और इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि ”वीवीआईपी की सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक समीक्षा की गई। उसके बाद गांगुली की सुरक्षा को जेड श्रेणी तक बढ़ाने का फैसला किया गया।” वहीं गांगुली को यह सुरक्षा 21 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी, जब वो कोलकाता वापस लौटेंगे। फिलहाल वो आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ व्यस्त हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर हैं।

हालांकि इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी हैं।वैसे आपको बता दें कि सौरभ गांगुली की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने की कोई सिफारिश नहीं की गई थी। वहीं पहले Y श्रेणी में उनके साथ 3 पुलिसकर्मी रहते थे, मगर अब Z श्रेणी में उनके साथ 8 से 10 पुलिसकर्मी होंगे। सौरभ गांगुली 2019 से अक्टूबर 2022 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे। वहीं उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल में प्रदर्शन भी पहले किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने कई ट्रॉफी और बाइलेटरल सीरीज जीता हैं। वहीं दादा की कप्तानी में भारत 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा था, मगर जीत से बस एक कदम दूर रह गए थे।