मुंबई इंडियंस के किए एक बुरी खबर सामने आ रही है और यह खबर है उनके सबसे घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ी हुई है। जो इस सीजन काफी चोट से परेशान रहे हैं। लेकिन अब जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है, कौन है वो खिलाड़ी जानने के लिए वीडियो में बने रहे।
.jpg)
बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में शायद पुरे मैच ना खेल पाए। क्योंकि आईपीएल से पहले ही जोफ्रा आर्चर चोट से उभर कर आए थे। इस बार आईपीएल में भी अभी मुंबई ने 10 मैच खेल लिए हैं लेकिन आर्चर उनमें से केवल 5 मैचों में खेल पाए है। इन मुकाबलों में भी आर्चर का फॉर्म देखने को नहीं मिला है। आर्चर ने इस साल 5 मैच में 9.50 के इकॉनमी से रन खर्च किए है और 2 विकेट प्राप्त किए हैं। लेकिन अब जोफ्रा आर्चर अपनी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह इंग्लैंड टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन मुंबई इंडियंस में शामिल किए गए है।
मुंबई इंडियंस ने आज सुबह खुद इसकी जानकारी दी है कि।,”क्रिस जॉर्डन बाकी सीज़न के लिए MI टीम में शामिल होंगे। क्रिस ने जोफ्रा आर्चर की जगह ली है, जिनकी रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है। जोफ्रा अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश लौटेंगे।” बता दें की क्रिस जॉर्डन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और दुनिया भर में लीग क्रिकेट खेलते हैं। उनके पास 302 टी20 मैचों का अनुभव है। जिनमें उन्होंने 1500 से ज्यादा रन और 315 विकेट हासिल किए है। जॉर्डन आईपीएल में सीएसके, पंजाब किंग्स और एसआरएच के लिए खेल चुके है। आईपीएल में 28 मैचों में उनके नाम 28 विकेट है और वो जरुरत पड़ने पर बल्ले के साथ भी कमाल दिखा सकते है।
.jpg)
क्रिस जॉर्डन एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज़ है और इस समय मुंबई इंडियंस को भी एक ऐसे गेंदबाज़ की जरुरत है जो अंत के ओवर्स में रन रोक सके और विकेट निकाल कर दे। जॉर्डन को मुंबई ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीँ मुंबई की बात करें तो आज उनका मुकाबला आरसीबी के साथ है और इस मुकाबले को जीत कर रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी।