टी20 विश्व कप 2022 को इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है और अब नजर 2024 के टी20 विश्व कप पर हैं. हालांकि उससे पहले अगले साल के अक्टूबर-नवंबर में भी वनडे विश्व कप खेला जाना हैं. पर हम 2024 के टी20 विश्व कप की बात आज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से उस विश्व कप का आयोजन होगा या कह सकते हैं कि फॉर्मेट होगा, वो अब तक के सभी विश्व कप से अलग होगा. अब अलग कैसे होगा, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि 2024 टी20 विश्व कप में 20 टीमें खेलेंगी. ऐसे में हम ये मान सकते है कि विश्व चैंपियन बनने का रास्ता किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. वहीं इसके अलावा इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांट दिया जाएगा और चारो ग्रुप में जो भी टॉप-2 टीम होगी, वो आगे बढ़ेगी टूर्नामेंट में. इसके बाद जो कुल 8 टीमें होगी, उन्हें 4-4 के बेसिस पर 2 ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा. इन दो ग्रुप में जो भी टीमें ज्यादा मैच जीतेगी या ये कहें कि जिसके ज्यादा पॉइंट्स होगे, वो अपनी जगह सेमी-फाइनल में बनाएंगे. दोनों ही ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए 2 टीमें क्वालीफाई करेगी.

तो इस तरीके से अगले टी20 विश्व कप में परिवर्तन किया गया हैं. वहीं अगला विश्व कप का वेन्यू भी काफी अलग हैं. 2024 में विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. वहीं वेस्टइंडीज में तो लगभग सभी टीम खेल चुकी है, जिससे उन्हें वहां के इन्वरमेंट, फील्ड, पिच का अनुभव हैं पर अमेरिका में बहुत सी ऐसी टीम है, जोकि वहां नहीं खेली है, जिससे हम ये कह सकते है कि अगले विश्व कप में कई टीमों के लिए ये भी एक चैलेंज का विषय होगा.

वहीं 2024 में कौन-कौन सी टीमें खेलेगी, ये अभी तक तय नहीं हुआ हैं और मुझे लगता है कि उसका फैसला आने वाले वक्त में होगा. पर कुछ टीम जो अब तक क्वालीफाई कर चुकी है, वो है भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका. ये टीमें इसलिए क्वालीफाई कर चुकी है, क्योंकि विश्व कप 2022 के रैंकिंग के हिसाब से टॉप-8 में शामिल थे. वहीं इस टॉप-8 टीमों से साथ-साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी विश्व कप क्वालीफाइंग टीमों के साथ जगह मिल चुकी है, क्योकि ये 2024 विश्व कप की मेजबानी कर रही हैं. आईसीसी के नियम के तहत यह आवश्यक हैं. वहीं 14 नवंबर को आईसीसी ने एक नया रैंकिंग जारी किया था, जिसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी अच्छी पोजिशन पर थी, जिसकी वजह से इन दो टीमों को भी अगला टी20 विश्व कप खेलने की इजाजत मिल चुकी हैं.

तो कुल मिलाकर 12 टीम ऐसी है, जोकि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, अब बस 8 सीट खाली हैं, तो उसमें कौन-कौन सी टीम अपना नाम दर्ज करवाएगी, ये देखने वाली बात होगी.