भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहर बरपा दिया। उन्होंने अपने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और भारतीय बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। स्टार्क ने इस पंजे के साथ एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जोकि क्रिकेट इतिहास के गिने-चुने गेंदबाज ही वहां तक पहुंच पाए हैं।

भारतीय टीम के खिलाफ मिशेल स्टार्क अपने करियर में नौंवी बार वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में पांच या उससे ज्यादा विकेट इंनिंग में लिया हैं। स्टार्क ने यह कारनामा अपने 109वें मैच में किया हैं। अभी वो इस लिस्ट में और भी ऊपर चढ़ सकते हैं। हालांकि वर्तमान समय में जो क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं, उस लिस्ट में मिसेल स्टार्क पहले स्थान पर हैं। वहीं क्रिकेट इतिहास में स्टार्क तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनुस हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर के 262 मुकाबलों में 13 बार यह कारनामा किया हैं। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के महान स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने अपने करियर के 309 मुकाबलों में 10 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट एक इनिंग में हासिल किया हैं।

तीसरे स्थान पर अब पहुंच चुके हैं मिसेल स्टार्क, जिन्होंने कल ही नौंवी बार पांच विकेट एक इनिंग में लिया हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली थे। उन्होंने भी अपने वनडे करियर के 262 मुकाबलों में 9 बार यह कारनामा किया हैं। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 280 मुकाबलों में 9 बार यह कारनामा किया हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि स्टार्क कब इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचते हैं। हालांकि जिस तरह का उनका इस वक्त फॉर्म दिख रहा हैं, उस हिसाब से वो इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप तक टॉप पर पहुंच जाएंगे क्योंकि ऐसा करने के लिए उन्हें मात्र 5 इनिंग की जरूरत हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर वापस आए तो सीरीज 1-1 से बराबर हो चुका हैं और तीसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का खेमा काफी खुश होगा क्योंकि इस बार विश्व कप भारत में ही होना है और उन्होंने भारत के खिलाफ ही कल उमदा प्रदर्शन किया हैं।