सीएसके ने एक बार फिर बाजी मारी। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर उनके जीत का मोमेंटम तोड़ा था और अब कल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के मोमेंटम को तोड़ा। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एम एस धोनी ने और टीम स्पिरिट के साथ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस आईपीएल सीजन में हम देख रहे हैं कि 200 के टारगेट को टीम आसानी से चेज कर ले रहे हैं मगर आज चेपॉक स्टेडियम की पिच कभी भी बल्लेबाज के अनुकूल नहीं रहे और 168 का टारगेट पहाड़ की तरह था। यह हमें देखने को मिला जब दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे फिल सॉल्ट भी सिर्फ संघर्ष करते नजर आए और 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए।

पहले सीएसके की बल्लेबाजी की बात करे तो इस टीम की बल्लेबाजी काफी साधारण रही। ऋतुराज गायकवाड़ 18 पर 24 रन, रहाणे 20 पर 21, शिवम दुबे सबसे ज्यादा 12 पर 25, रायडू 17 पर 23, जडेजा 16 पर 21 और अंत में धोनी 9 गेंदों पर 20 रन बनाए। छोटी-छोटी पारी ने मिलकर एक फाइटिंग टोटल बनाया और 27 रन से मुकाबले को जीत लिया। 168 को डिफेंड करने में सीएसके के गेंदबाजों ने बड़ी भूमिका निभाई। दीपक चाहर ने पहला ब्रेक थ्रू दिलाया अपनी टीम को और 3 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। तुषार देशपांडे और तीक्ष्णा को एक भी विकेट नहीं मिला, मगर जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं रविंद्र जडेजा ने एक ऑलराउंडर पारी खेली और 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया।

जीत के साथ ही सीएसके अब दूसरे नंबर पर अपनी पकड़ को और भी मजबूत कर ली है। अब आज का मुकाबला केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। जो भी टीम जीतेगी चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। आईपीएल के प्रेजेंट फेस में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। वहीं अब ये पक्का हो गया है कि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में नहीं जा रही है। इस टीम का एक और मुकाबला चेन्नई के खिलाफ ही खेला जाएगा, जो कि दिल्ली में होने वाला है। वहीं माही की सेना को अब दो में से एक मुकाबले जितने हैं प्लेऑफ में क्वालिफिकेशन के लिए। सीएसके को अब बचे हुए मुकाबले केकेआर और दिल्ली से ही खेला जाना है। तो देखते हैं सीएसके प्लेऑफ में कितने नंबर पर अपनी जगह पक्की करेगी।

वहीं कल मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, मगर धोनी की सेना ने अंत तक हार नहीं मानी और अंत तक सामने वाली टीम को रन बनाने नहीं दिया। वहीं अब सीएसके का आगे का सफर कैसा रहता है, यह भी देखने वाली बात होगी।