दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में इंग्लैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था। वहीं इस खिलाड़ी को टीम का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा था। ऑक्शन के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक्स ही सीएसके की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। पर अब कहीं ना कहीं अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है

दरअसल इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स अपने देश के लिए खेलने को ज्यादा तरजीह देते हैं और यह सही भी है। मगर उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से सीएसके उन पर भरोसा अब करने से पहले सोचेगी। दरअसल बेन स्टोक्स ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह आगामी आईपीएल में अपनी टीम सीएसके की तरफ से खेलेंगे तो जरूर मगर अंत होने से पहले ही बीच में सीएसके का साथ छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि आईपीएल के फाइनल खत्म होने के 3 दिन बाद ही इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ 1 से 4 जून तक टेस्ट मैच खेलना है जिसमें वह उपस्थित रहना चाहते हैं। वहीं इस टेस्ट मैच के बाद 16 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज ट्रॉफी भी खेलनी है जिसके प्रैक्टिस के लिए वह आईपीएल को बीच में ही छोड़ देंगे।

हम सब जानते हैं कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी टीम को कई बार बीच मझधार में फंसने के बाद वहां से बाहर निकाला है। उन्होंने अपनी टीम को 2019 में विश्व चैंपियन बनाया था और पिछले साल वो T20 विश्व कप में भी जीत में अहम किरदार निभाया था। बेन स्टोक्स के इसी कीर्तिमान को देखते हुए सीएसके ने इस खिलाड़ी को बीते मिनी ऑप्शन में बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था और फ्यूचर में महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान बनाने का भी संकेत दिया था।

हालांकि बेन स्टोक्स ने यह भी कहा है कि वह अपने साथी खिलाड़ी जो कि उनके साथ नेशनल टीम में खेलते हैं उनसे भी विचार विमर्श करेंगे आईपीएल के दौरान ही जब वह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी टीम की तरफ से खेल रहे होंगे जैसे कि सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेस्ट्रो, जो रूट, मार्क वुड मोईन अली। वहीं आईपीएल को बीच में छोड़ने का फैसला बेन स्टोक्स के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का भी होगा। तो ये देखने वाली बात होगी कि बेन स्टोक्स कब आईपीएल के दौरान सीएसके का साथ छोड़ स्वदेश वापसी करेंगे। वहीं यह भी देखने वाली बात होगी कि उनके साथ-साथ अन्य इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अपनी टीम का साथ बीच आईपीएल में छोड़, स्टोक्स की तरह स्वदेश लौटेंगे या नहीं।