IPL पर मंडराया कोरोना का खतरा, अब आरसीबी का ये खिलाड़ी निकला पॉजिटिव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

IPL पर मंडराया कोरोना का खतरा, अब आरसीबी का ये खिलाड़ी निकला पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में शेष दिन और बाकी रह गए हैं। आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होनी है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में शेष दिन और बाकी रह गए हैं। आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होनी है। लेकिन यह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही इस टी-20 क्रिकेट लीग पर कोरोना के बादल छा गए हैं। पहले आरसीबी टीम के धाकड़ ओपनर देवदत्त पडिक्कल का कोरोनाग्रस्त होना और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम के स्टार ऑलराउंडर डेनियल सैम्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
1617792342 22
RCB को तगड़ा झटका… 
आरसीबी के लिए इस सीजन में आईपीएल की शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। दअरसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। ऐसे में डेनियल सैम्स बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
1617792432 23
बेंगलोर ने बताया कि सैम्स के तीन अप्रैल को यहां पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को हुई दूसरे दौर की टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
1617792459 24
बेंगलोर टीम ने कहा, सैम्स फिलहाल लक्ष्ण रहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। बेंगलोर की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के तहत उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। बेंगलोर का आईपीएल के इस सीजन में पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ होना है। बता दें,सैम्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।