आईपीएल के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने जादू कर दिखाया है। बीती रात कोलकाता और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी 82 रन से जीतने में सफल रही। मैच में बेशक एबी डिविलियर्स को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया हो,लेकिन आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की कमाल की गेंदबाजी ने केकेआर के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया। चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी के समय सिर्फ 12 रन बनाए और 1 विकेट लिया।

चहल की मंगेतर पहुंची यूएई
वैसे आरसीबी को सपोर्ट करने अब युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी यूएई पहुंच गई हैं। ऐसे में धनश्री ने यूएई से अपनी वीडियो बनाकर इंस्टा स्टोरी पर साझा की है,जिसमें वो दुबई के सुंदर बीच का नजारा दिखा रही हैं।

इस दौरान चहल की मंगेतर धनश्री आरसीबी की टी-शर्ट पहनकर चहल को टैग करती हुई कहती दिख रही हैं कि ये टी-शर्ट बहुत ही क्यूट है। धनश्री सोशल मीडिय पर खूब एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने डांस वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। बता दें चहल ने केकेआर के खिलाफ मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक को आउट कर मैच को पूरी तरह से अपने ओर कर लिया था।

आरसीबी की टीम अब आईपीए 2020 प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर अपनी जगह कायम कर चुकी है। वहीं चहल अबतक इस टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। दिलचस्प बात आईपीएल 2020 में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रम में पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। जबकि पर्पल कैप पर कागिसो रबाडा ने हड़प लिया है क्योंकि रबाडा ने 7 मैच में 17 विकेट चटकाएं हैं।

बता दें,आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह पहले स्थान पर बनाई हुई है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर,आरसीबी तीसरे और केकेआर चौथे नंबर पर है। अब आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके और हैदराबाद कौन सी टीम प्लेऑफ में वापसी करेगी।