टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर नया डांस वीडियो तहलका मचा रहा है। धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से कई लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। वह हमेशा ही सुर्खियों में अपने डांस को लेकर बनी रहती हैं। इस नए डांस वीडियाे में क्यूटीपाई गाने पर स्काई ब्लू लहंगे में धनाश्री वर्मा डांस करती दिख रही हैं।

दर्शकों को धनाश्री वर्मा का स्टाइल इस वीडियो में पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर धनाश्री वर्मा ने अपना यह नया डांस वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। हालांकि युजवेंद्र चहल ने भी मंगेतर धनाश्री वर्मा के इस वीडियो की जमकर तारीफ की है।

वेडिंग स्पेशल पर धनाश्री वर्मा ने अपना यह नया डांस वीडियो बनाया है। इस वीडियो में क्यूटीपाई गाने पर जबरदस्त डांस करती धनाश्री दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस स्टेप में उनकी एनर्जी काफी है। इसके अलावा एक्सप्रेशंस भी उन्होंने कमाल के दिए हैं।
धनाश्री ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, क्या आपको लगता है कि आप हमारी डांस एनर्जी से मैच कर पाएंगे। हालांकि यूट्यूब चैनल पर भी धनाश्री वर्मा ने अपना यह डांस वीडियो साझा किया है। इस वीडियो पर मंगेतर युजवेंद्र चहल ने भी धनाश्री की तारीफ करते हुए लिखा,Wow…।

गौरतलब है कि धनाश्री वर्मा ने अपने डांस की कुछ तस्वीरें कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में लहंगा पहने पोज धनाश्री नजर आ रही थीं। धनाश्री वर्मा का लुक इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
पेशे से डॉक्टर धनाश्री वर्मा हैं मगर वह एक डांसर भी हैं। अपना यूट्यूब चैनल भी धनाश्री वर्मा का है। उस पर वह अपने डांस वीडियो के हमेशा साझा करती रहती है। वहीं युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीर भी साझा करते रहते हैं।