कल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खुशी भरा दिन था, मगर आईसीसी को उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक रास नहीं आई और 3 घंटे के भीतर ही उनको एन निराशा भरी खबर मिली। दरअसल कल भारतीय टीम 3 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर आई थी, जिसके बाद क्यास ये लगाने जाने लगे कि आगामी भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लेती है तो भारत तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 की कुर्सी पर बैठ जाएगा। मगर ऐसा होने से पहले ही कुछ और ही आईसीसी द्वारा देखने को मिला।

कल सुबह 8 बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर मौजूद दी टेस्ट रैंकिंग में। इसके बाद आईसीसी ने डेर बजे के आस-पास ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की जिसमें देखा गया कि भारतीय टीम 115 अंकों के साथ 3 साल बाद नंबर-1 रैकिंग हासिल कर ली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया हैं और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर 106 अंको के साथ पर कायम हैं। टेस्ट रैंकिंग को देख कर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश हो गए थे। लेकिन फिर जब 3 घंटे बाद लगभग 4 बजे लोगों की नजर इस टेस्ट रैंकिंग पर पड़ी तो कुछ और ही नजर आया। तब देखा गया कि भारतीय टीम 115 अंक के साथ पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं पहले स्थान पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया 126 अंको के साथ पहले स्थान पर विराजमान हो गया। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड तो पहले से बना हुआ था, मगर अंको में उनकी भी बढ़ोतरी हुई थी। टीम के पहले 106 की जगह अब 107 अंक हो गए थे।

इस बात की जब छानबीन की गई तब पता चला कि ये आईसीसी के गलती की वजह से हुआ था, असल में भारतीय टीम आईसीसी के भूल से पहले स्थान पर पहुंच गई थी, वर्णा ऑस्ट्रेलिया ही नंबर-1 की कुर्सी को कायम किए रहता। वहीं इस वजह से भारतीय टीम के फैंस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी। हालांकि अभी भी भारतीय टीम को तीनों ही फॉर्मेट में पहले स्थान पर आने का मौका हैं अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों का वनडे और टी20 में जीत हासिल कर लेता है तो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से या 2-0 से सीरीज अफने नाम कर लेता है तो। वहीं टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के अलावा चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका 102 अंक के साथ, न्यूजीलैंड 99 के साथ पांचवें, पाकिस्तान 88 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। वहीं सातवें स्थान पर श्रीलंका 88, आठवे स्थान पर वेस्टइंडीज 79, नौवें स्थान पर बांग्लादेश 46 और आखिरी यानि 10वें स्थान पर जिंबाब्वे 25 अंकों के साथ हैं। इसके अलावा भारतीय टीम वनडे में चौथे स्थान पर 110 अंकों के साथ काबिज है और टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम 117 अंकों के साथ बनी हुई हैं।

तो भारतीय टीम के खिलाफ जो न्यूजीलैंड टीम खेलने के लिए भारत का दौरा कर रही है, वो आसान नहीं रहने वाला हैं। हालांकि भारतीय टीम की साल की शुरुआत काफी अच्छी रही हैं। श्रीलंका को वनडे में 3-0 से और टी 20 2-1 से हराकर भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा। इस साल भारतीय टीम के पास दो बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है, तो देखना है कि भारतीय टीम की साल की शुरुआत जिस तरह की रही, उस तरह का अंत हो पाता है या नहीं।