न्यूज़ीलैण्ड की टेस्ट क्रिकेट टीम इस वक़्त इंग्लैंड पहुंच चुकी है जहाँ वो 2 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही इंग्लैंड के नए क्रिकेट युग की शुरुआत होने वाली है। दरअसल टेस्ट में लगातार हार के चलते जो रुट को कप्तानी के पद से हटा कर बेन स्टोक्स को इंग्लिश टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
.jpg)
लेकिन इस एहम मैच के लिए फैन्स के बीच कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला है। इस सीरीज का पहला मैच जोकि 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है इस मैच के पहले चार दिन के लिए फैंस ने टिकट तक नहीं खरीदी है। इससे खिलाडी और क्रिकेट बोर्ड काफी निराश हैं। हालाँकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा की फैंस को मैदान तक लाने के लिए उन्हें रोमांचक क्रिकेट खेलनी होगी।

आपको बता दें इंग्लिश क्रिकेट सीजन का अहम हिस्सा माने जाने वाले इस मैच की 16000 से अधिक सीटें अभी उपलब्ध हैं। इसकी कई वजहैं हैं जैसे इसकी टिकट काफी महंगी हैं, एक दिन का टिकट करीब 200 डॉलर का है। इसके अलावा महारानी एलिजाबेथ सेकेंड की प्लेटिनम जुबली के सिलसिले में और भी कई प्रोग्राम इंग्लैंड में हो रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टेस्ट टीम का फॉर्म भी अच्छा नहीं है, इन्होने खेले पिछले 17 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक ही जीता है।