इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन पर ढेर हो गई। इसके बावजूद इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जैक क्राउली को जीत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चौथी पारी में हम भारत के सामने कम से कम 150 रन का लक्ष्य रखेंगे। पिच में दरारें आ रही हैं, ऐसे में उनके लिए यह टारगेट चेज करना मुश्किल होगा। क्राउली ने कहा कि चौथी पारी तक इस ग्राउंड में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होगा।

क्राउली ने कहा, ‘हमें आगे और अच्छा खेल दिखाना होगा। हमें यह क्षमता है। इसके लिए किसी जादू की जरूरत नहीं है। अगर हम अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और भारत पर दबाव बनाने में कामयाब होते हैं, तो हम इस पिच पर कोई भी टारगेट डिफेंड कर लेंगे। हम अभी भी जीत सकते हैं।’भारतीय गेंदबाजों ने विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। क्राउली ने कहा कि गेंद सीधी रहने के कारण टीम के बल्लेबाज रिवर्स स्वीप जैसे अन-ऑर्थोडॉक्स शॉट भी नहीं लगा पाए। अगर दूसरी पारी में गेंद घूमती है, तो वे जरूर इसका इस्तेमाल करेंगे।
.jpg)
यह पूछे जाने पर कि क्या जैक लीच के रूप में एक स्पिनर खेलाकर इंग्लैंड ने गलती की? क्राउली ने कहा कि अगर हमने थोड़ा और स्कोर किया होता, तो चीजें ऐसी नहीं लगतीं। अगर हमने 250 बनाया होता और तब भारत के 100 रन पर 3 विकेट होते, तो दबाव भारतीय टीम पर ही होता। हमने रन नहीं बनाया और प्रेशर हमारे गेंदबाजों पर आ गया।तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 112 रन पर सिमट गई। क्राउली इंग्लिश टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 53 रन की पारी खेली। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 57 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं। यह रोहित के टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी रही।