WTC फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के साथ भिडंत होने वाली है। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज को भी जगह दी गई है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को भी विकेट कीपर के तौर पर टीम में बरकरार रखा गया है।

इंग्लैंड की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल तीन दिन में जीत हासिल कर ली। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की यह 13 मैचों में यह 11वीं जीत है। बेन स्टोक्स और ब्रेडन मैकलम की लीडरशिप में इंग्लैंड अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए आयरलैंड को भी पटकनी दे दी। इसी को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ जो 16 खिलाड़ियों की टीम चुनी थी उन्हीं 16 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भी चुना है।

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 28 जून को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ मैच में युवा गेंदबाज जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं चोटिल जेम्स एंडरसन और ओली रोबिंसन को भी टीम में बरकरार रखा गया है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर बेन फोकस को एक बार फिर नजरंदाज किया गया है।

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है – बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग।