अपने नए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लिश क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैण्ड की मेजबानी कर रही है। न्यूज़ीलैण्ड यहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई है जिसका पहला मुकाबला कल यानि गुरुवार से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हो चुका है। इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से काफी बुरे दौर से गुजर रही है उन्होंने अपने आखरी 17 मुकाबलों में से महज एक जीता है। इंग्लिश क्रिकेट फैंस इससे काफी निराश हैं और अब इंग्लैंड के खिलाडियों को उनकी इस निराशा को दूर करने के लिए इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म करना ही होगा। पहले दिन के पहले सेशन तक ऐसा लगा भी की इंग्लैंड इस बार फैंस को निराश नहीं करेगी लेकिन दिन खत्म होते होते फैंस फिर से निराश हो गए।
.jpg)
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैण्ड से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन टीम के खिलाडी कप्तान के इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके और पूरी कीवी टीम 40 ओवर्स में महज़ 132 रन बना कर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मैथ्यू पॉट्स ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन समेत कीवी टीम के चार विकेट झटके। हालाँकि अपने 10वें ओवर के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अपने 9.2 ओवर के स्पेल में पॉट्स ने 4 ओवर मेडन फेंके और महज़ 13 रन खर्च किए। पॉट्स के अलावा जेम्स एंडरसन को भी 4 विकेट मिले।
.jpg)
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने तो कमाल की गेंदबाज़ी की मगर बल्लेबाज़ों ने फिर से निराश किया। पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी होने के बाद उम्मीद थी की इंग्लैंड पहली पारी में बड़ी बढ़त ले लेगा मगर ऐसा हो नहीं सका और जैक क्रॉली का विकेट गिरते ही इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। दिन खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 116 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और काइल जेमीसन को 2-2 विकेट मिले वहीं बल्लेबाज़ी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाने वाले कोलिन डी ग्रैंडहोम को भी एक विकेट मिला।