कल चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से जीत लिया। वहीं इस मुकाबले के हीरो रहे रविंद्र जडेजा, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए अपने पूरे 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। उनके इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। हालांकि उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जो कहा, उसे सुनकर ऐसा लगा कि वो अपने कप्तान एम.एस धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं, या फिर वो अपनी बल्लेबाजी क्रम से खुश नहीं हैं।

दरअसल आईपीएल सीजन-16 में जडेजा लगभग गर मुकाबले में एम.एस धोनी से पहले 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। मगर इस साल स्टेडियम में पहुंचे दर्शक सीएसके के सपोर्ट से ज्यादा धोनी को सपोर्ट कर रहे हैं और वो सीएसके के मैच में धोनी को बल्लेबाजी करना एक बार जरूर देखना चाहते हैं। ऐसे में धोनी के फैंस के रडार में जडेजा ही आते हैं, जोकि धोनी से जस्ट पहले बल्लेबाजी करने आते हैं और फैंस उन्हें जल्द से जल्द आउट होते देखना चाहते है ताकि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरें। ऐसे में जडेजा परेशान हो चुके हैं।

इसी बात पर कल जडेजा ने भी अपने भाव व्यक्त कर ही दिए। उन्होंने कहा कि एक स्पिनर के तौर पर अच्छा लगता है जब गेंद टर्न और होल्ड करती है। हम यहां अभ्यास करते हैं, हम जानते हैं कि सही लंबाई और गति क्या है। मेहमान टीम को अनुकूल होने के लिए समय चाहिए। हम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा रहे हैं। हर कोई अपना काम कर रहा है। हम सामूहिक रूप से अच्छा काम कर रहे हैं। इसके बाद ऊपर बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा कि मुझे माही भाई के नारे सुनाई दे रहे हैं। अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं तो दर्शक मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे। हालांकि जब तक टीम जीत रही है, मैं खुश हूं।

इसका मतलब साफ होता है कि वो धोनी के इन चाहते वालों से खुश है चाहे वो जडेजा के आउट होने की ही दुआ क्यों ना कर रहे हों। दरअसल क्यास लगाए जा रहे है कि धोनी का यह अंतिम साल हो सकता है आईपीएल में बतौर क्रिकेटर, इस वजह से उनके चाहने वाले और भी ज्यादा जोश में रहते हैं और हर हाल में धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं।