इन दिनों भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पर आलोचना हो रही है। इसकी वजह उनकी लंबे समय से खराब फॉर्म है। वहीं सोशल मीडिया पर केएल राहुल को इस वजह से ट्रोल भी किया जा रहा है और कई पूर्व क्रिकेटर भी उनके फॉर्म को लेकर अपने बयान देने से नहीं चूक रहे। राहुल के खराब प्रदर्शन की वजह से पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच तू-तू मैं-मैं भी हो चुकी है। जिसके चलते केएल राहुल और भी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं। इन सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनके सपोर्ट में अपना बयान दिया है।

केएल राहुल को कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके खराब फॉर्म के चलते कटघरे में लिया है। जिसके बाद भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने उनको बैक किया और अब गौतम गंभीर भी उनकी सपोर्ट में आ चुके हैं। दरअसल कल से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स की नेट सेशन शुरू हो चुकी है जहां गौतम गंभीर भी मैदान पर खिलाड़ियों को गाइड करते दिखे। इसी दौरान उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। सभी खिलाड़ियों के करियर में एक ऐसा फेज आता है जहां वह अपनी काबिलियत के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाता है। उन्हें अभी बैकअप की जरूरत है और वह आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोगों को यह अंदाजा नहीं है कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं।

दरअसल केएल राहुल आईपीएल की नई टीम जिसे पिछले साल ही जोड़ा गया था, लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं और इसी टीम के मेंटर गौतम गंभीर है। दोनों की जोड़ी पिछले साल के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक सफल टीम बनाई थी। आईपीएल सीजन 15 के अंत तक लखनऊ सुपरजाइंट्स तीसरे नंबर की टीम रही थी। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पिछले साल 14 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल की थी तो वहीं पांच में हार का सामना करना पड़ा था।

31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 16 के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वही पिछले बार के आंकड़ों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि राहुल की कप्तानी वाली यह टीम इस साल और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी और अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेगी। पिछले साल हुए आईपीएल में एक और नई स्थापित की गई टीम गुजरात टाइटंस ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बना था। वही केएल राहुल 1 तारीख से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी क्योंकि उन्हें अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए तो टीम में शामिल किया गया है मगर उनसे उप कप्तानी छीन ली गई है तो हो सकता है कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए शुभमन गिल को उनसे ज्यादा तरजीह मिले और वह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाए।