आईपीएल में रविवार को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को पांच विकेट से मात दी तो वहीं रात के मुकाबले में चैंपियन गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स से हार का मुंह देखना पड़ा। हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच तो जरूर हार गई लेकिन कप्तान हार्दिक ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की और जैक कैलिस व शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

पांड्या ने इस मैच में बैटिंग करते हुए 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। पंड्या ने पारी के आठवें ओवर में अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में 2000 रन पूरे किए। हार्दिक अब आईपीएल में 2000 रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी बने। हार्दिक पांड्या से पहले यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा कर चुके है।हार्दिक पांड्या ने अभी तक आईपीएल में 111 मैचों में 146 की स्ट्राइक रेट से 2012 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन है। वहीं गेंद से 51 विकेट भी चटका चुके है।

ओवर ऑल हार्दिक पंड्या आईपीएल में दो हज़ार रन और पचास विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम आईपीएल में 3,847 रन और 92 विकेट हैं, इसके बाद कीरोन पोलार्ड 3,412 रन, 69 विकेट, रवींद्र जडेजा 2,531 रन, 138 विकेट, जैक कैलिस 2,427 रन, 65 विकेट और आंद्रे रसेल 2074 रन, 92 विकेट हैं इस लिस्ट में शामिल है।

वहीँ मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए डेविड मिलर की 46 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 177 रन बनाए। मिलर के अलावा शुभमन गिल ने 45 और अभिनव मनोहर ने अंत में 13 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ने कप्तान संजू सैमसन के 60 रन और अंत में शिमरोन हेटमायर की 26 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी ने राजस्थान को यह हारा हुआ मैच जिताया। इस जीत के साथ राजस्थान के अब 5 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वो टॉप पर है। वहीँ गुजरात की टीम 5 मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है।