भारतीय टी20 टीम के तत्कालीन कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं। 3 साल पहले 31 मई को उन्होंने सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज किया था, जिसके बाद जुलाई के महीने में उनका एक बेटा हुआ था, जिसका हार्दिक ने नाम रखा अगस्तय। वहीं हार्दिक एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वो कल यानी की 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के दिन फिर से अपनी पत्नी नताशा से शादी करेंगे। अब आप सब सोच रहे होंगे कि जब पहले शादी हो चुकी है,तो फिर से शादी क्यों, वो भी उसी लड़की से,जिससे वो पहले कर चुके हैं।

दरअसल 31 मई 2020 को जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी की थी, तब कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन का वक्त चल रहा था। उस वक्त भारत सरकार ने शादी जैसी बड़ी शुभ अवसर पर कई तरह की पाबंदी लगा दी थी, जैसे कि शादी में 50 लोग से ज्यादा नहीं आएंगे या फिर रात के 8 बजे के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे। तो उस वक्त इस पाबंदियों के बीच दोनों ने शादी तो कर ली जल्दबाजी में मगर मनचाहा तरीके से नहीं हो पाई थी। वहीं हम सब जानते है कि शादी को लोग काफी इंजॉय करते है और अपने कुछ सौख को पूरा करते हैं, जिसे हार्दिक और नताशा ने अपनी पहली मरतवा शादी में नहीं पूरा कर पाए थे।

वहीं अब दोनों एक बार फिर से कल शादी करने वाले हैं, जिसमें कई मेहमानों के साथ-साथ उनका बेटा भी शामिल होगा। इस वजह से दोनों के लिए यह शादी काफी स्पेशल रहने वाले हैं। हार्दिक-नताशा की शादी कल होने वाली है, मगर उससे पहले आज हल्दी, मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम भी रखा गया हैं। शादी का यह पूरा कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा। दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में होने जा रहा हैं। वेलेनटाइन-डे के दिन हार्दिक अपनी पत्नी नतासा से फिर से शादी कर इस दिन को और भी स्पेशल बनाने वाले हैं। इस शादी की तैयारी लगभग दो महीने से चल रही थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है, मगर औपचारिक तौर पर इस बात पर मुहर नहीं लगी हैं। वहीं हार्दिक की कप्तानी में भारत अब तक 4 टी20 सीरीज खेला है, और सभी में जीत हासिल की हैं। हाल में उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर पर 2-1 से हराया था, जिसमें उन्हें ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़े हुए हैं। हालांकि इसी साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उनका स्थान पक्का लग रहा है और बीसीसीआई ने उन्हें केएल राहुल के जगह पर 50 ओवर फॉर्मेट का उपकप्तान भी बना दिया है।