मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया। जहाँ मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच में रॉयल्स की तरफ से युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल का शतक देखने को मिला तो वहीँ मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक और टीम डेविड की तूफानी पारी देखने को मिली।

देखा जाए तो मुंबई की टीम 212 रन का पीछा करते हुए इस मैच में एक समय पीछे हो गयी थी लेकिन 16वें ओवर में बैटिंग करने आए तब मुंबई को जीत के लिए 26 गेंदों पर 60 रन की जरुरत थी। यहाँ से फिर जो टिम डेविड ने पावर हीटिंग दिखाई वो देखने लायक था। डेविड ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर गेम को डीप ले गए और फिर जो आखिरी ओवर में हुआ वो देख सबने कहा की टिम डेविड मुंबई के लिए अगले पोलार्ड हो सकते है।

बता दें कि मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर डेविड ही थे और उन्होंने जेसन होल्डर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच को अपने अंदाज़ में खत्म किया। इस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में 200 प्लस स्कोर पहली बार चेस हुआ है। टीम डेविड ने इस मैच में 321 की स्ट्राइक रेट से मात्र 14 गेंदों पर 45 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और 2 चौके लगाए।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने टिम डेविड को इसी काम के लिए अपनी टीम में शामिल किया था और कीरोन पोलार्ड के जाने के बाद उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए था जो अपनी पावर हीटिंग से मैच जीत पाए। वो काम डेविड करते हुए नज़र आ रहे है। इस मैच के बाद लोग टिम की तुलना पोलार्ड के साथ कर रहे हैं इस बात पर टीम के कप्तान रोहित ने क्या कहा आइये जानते है। रोहित ने कहा, “पोलार्ड की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने कई सालों तक हमें कई चैंपियनशिप में जीत दिलाई। हालांकि टिम डेविड के पास काफी क्षमता और पावर है। जब आपके पास इतना पावर होता है तो फिर गेंदबाज उससे दबाव में आ जाता है।

वहीँ टिम डेविड ने मैच के बाद के बाद कहा, “मुंबई इंडियंस ने मुझे बैक किया है, पोलार्ड के साथ काम करने से मुझे बहुत मदद मिली है, उम्मीद है कि मैं भविष्य में और भी बहुत कुछ कर सकता हूं।” रोहित की यह तो बात सही है की पोलार्ड की कमी को पूरा करना इतना आसान नहीं है और अभी जल्दबाज़ी भी होगी उनकी पोलार्ड से तुलना करना।हालांकि टिम में वो काबिलियत है। अगर टिम डेविड लगातार ऐसा करते रहते हैं तो जरूर वो पोलार्ड जैसे खुद का नाम बना पाएंगे।