वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला भारत कर ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार यानी 7 जून को दोपहर 3 बजे से लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस महामुकाबले में सबकी निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर रहने वाली है। लेकिन इस महामुकाबले से पहले ICC ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे है। विराट का कहना है कि रोहित के पास बाकी सभी बल्लेबाज़ों से ज्यादा समय होता है।

इस समय अगर टीम इंडिया की बात होती है तो उसमें दो सबसे बड़े नाम होंगे विराट और रोहित। दोनों ने ही पिछले एक दशक से भारतीय टीम के लिए कई मैच जीताऊ पारियां खेली है और अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। रोहित की बात करें तो जब से उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ था। लेकिन उनका टेस्ट करियर थोड़ा धीमी रफ्ता से चल रहा था और जब रेड बॉल क्रिकेट में भी उन्हें ओपन करने का मौका मिला तो रोहित ने उसे दोनों हाथो से कबूला और अपने आप को एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रेड बॉल क्रिकेट में भी साबित किया।

विराट ने रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैंने हमेशा से कहा कि रोहित शर्मा के पास कोई भी शॉट खेलने के लिए बाकी सभी बैट्समैन से ज्यादा टाइम होता है। शुरुआती दिनों में ही जब मैंने उसे खेलते देखा था तभी समझ गया था कि उसे इतना हाई रेट क्यों किया जाता है।”

इसके आगे विराट ने रोहित के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर भी तारीफ़ की और कहा ,”वाइट बॉल क्रिकेट में जो उसने किया है हम सबको पता है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उसने पिछले तीन-चार सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह दिखाता है कि उसका टेम्परामेंट कैसा है। टीम के लिए ओपन करना आसान काम नहीं है। उसने सभी फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है। मैंने भी उसके साथ कई अहम साझेदारियां निभाई हैं और उसे खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है।

बता दें कि रोहित शर्मा ने जबसे टेस्ट क्रिकेट में ओपन करना शुरू किया वो और बेहतर बल्लेबाज़ के तौर पर उभर के आये हैं। रोहित ने टेस्ट में भारत के लिए 36 पारियों में ओपन किया है, जिनमें 52.76 की औसत से 1,794 रन बनाए है। जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले है। इस दौरान उनके बल्ले से दोहरा शतक भी आया है। वहीँ पिछली बार जब टीम इंडिया ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था तब वहां रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम एक फिर चाहेगी कि कप्तान रोहित फिर से एक बड़ी पारी खेले।