इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल खत्म हो चुका है मगर फिर भी मैच बीच में फंसा है। न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे है इसलिए इस टीम के ऊपर ज्यादा प्रेशर होगा कि इस मैच को वो अपने खेमे में डालकर दो मैचों की सीरीज अपने नाम करें। वेलिंग्टन के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड को अंतिम दिन 210 रन और बनाने हैं। इस टीम के लिए 210 बनाना काफी आसान होगा क्योंकि जब से बेसबॉल फार्मूले से यह टीम बल्लेबाजी करना शुरू की है, तब से यह टीम बड़े-बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल करने का दम रखती है।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहले 435 रन बनाए थे जिसमें युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 186 रन की जबरदस्त पारी खेली थी वहीं अनुभव से भरपूर जो रूट ने भी 224 गेंदों पर नाबाद 153 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई थी और 209 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए थे। इसके बाद फिर से दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की जिसका उन्हें परिणाम भी मिला। इस टीम ने दूसरे इंनिंग में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 483 रन बनाए। जिसमें पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 282 गेंदों पर 132 रन की जबरदस्त पारी खेली। वही विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी 90 रन की महत्वपूर्ण पारी अपनी टीम के लिए खेली। दोनों ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम 83 और डेवोन कॉन्वे ने 61 रन बनाकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने भी 54 रन अपनी टीम के लिए बनाएं। वहीं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने पहले इनिंग में 3 और दूसरे इनिंग में 5 विकेट चटकाए।

वही न्यूजीलैंड की संभली हुई पारी के बदौलत टीम ने मेहमानों को 258 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और अपने 1 विकेट खोकर 48 रन 11 ओवर में बना चुकी है। यहां से अब देखना महत्वपूर्ण होगा की अंतिम दिन का खेल किस देश के नाम होता है क्योंकि जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन की जरूरत है तो वहीं न्यूजीलैंड को 9 विकेट की दरकार।

तो अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी किफायती होती है तो इंग्लैंड को उनका बैजबॉल फार्मूला ही भारी पड़ जाएगा। मगर समझदारी के साथ इंग्लैंड अगर खेलती है तो अंतिम दिन 210 रन बनाना 9 विकेट पर काफी आसान है जिससे इंग्लैंड आराम से बना सकता है।