27 अगस्त से यूएई में एशिया कप खेला जाने वाला है और भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है. जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट लगने की वजह से एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाएं है. बुमराह के टीम में नहीं होने का झटका लगने का बाद भारतीय टीम को अब एक और बड़ा झटका लग गया है. वो झटका ये है कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

जी हां, राहुल द्रविड़ कोरोना के शिकार हो गए है और उनका इस बड़े टूर्नामेंट के दौरे पर जाना काफी मुश्किल लग रहा है. हालांकि अभी तक इस बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है, पर देखा जाए तो कोच द्रविड़ का एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा ना होना लगभग तय है.

पर अगर यह बीसीसीआई का अंतिम फैसला हो जाता है कि राहुल द्रविड़ क्वारंटाइन रहेंगे और एशिया कप दौरे पर नहीं जाएंगे तो भारतीय टीम को बड़ा झटका लगेगा और हो सके तो द्रविड़ की जगह लक्ष्मण ले सकते हैं क्योंकि भारत की सप्लीमेंट्री टीम के साथ कोच के तौर पर वही रहते है. हालांकि ऐसे में फिर भी भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कोच का पद ऐसा होता जिससे खिलाड़ी हमेशा बातचीत करते रहते है.

वहीं टीम को राहुल के नेचर और अपरोच के बारे मे पता है, जिसमें टीम इंडिया अभी कंफर्टेबल थी पर अब अगर लक्ष्मण कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ते है तो ज्यादा तो नहीं पर थोड़ा तो एडजस्टमेंट में दिक्कत आ सकती है. पर फिर भी उम्मीद यही रहेगी कि राहुल द्रविड़ जल्द से जल्द ठीक हो जाए और टीम के साथ जुड़ें. वहीं अगर दुर्भाग्य से द्रविड़ टूर पर नहीं जाते हैं और उनकी जगह लक्ष्मण बतौर कोच एशिया कप में भारतीय टीम से जुड़ते है तो उम्मीद रहेगी कि भारतीय टीम अच्छा खेले और आगे टीम को कोई और झटका ना लगे.
