भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. भारत तीसरे स्थान पर 110 अंक के साथ बना हुआ है. वहीं पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके 128 अंक हैं. वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जोकि पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के 128 अंकों से काफी पीछे 119 अंकों के साथ बना हुआ है. तीसरे पर भारत 110 अंकों के साथ है. वहीं चौथे स्थान पर पाकिस्तान है, जिसके 106 अंक हैं. पाकिस्तान के बाद पांचवें स्थान पर 101 अंकों के साथ ऑस्ट्रलिया है वहीं इतने ही अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका भी छठे स्थान पर है. सातवें स्थान पर बांग्लादेश है, जो कि अपने विपक्षी देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है. हाल ही में इस टीम ने वेस्टइंडीज को भारत की ही तरह 3-0 से उनके घर पर ही क्लीन स्वीप किया था.

वहीं आठवें स्थान पर श्रीलंका, नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज और दसवें स्थान पर अफगानिस्तान है. वहीं भारत टी 20 रैंकिंग में अब भी अव्वल है, उसके बाद इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान टी 20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है.

वहीं व्यतिगत रैंकिंग की बात करें तो इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर लंबे समय से अपना हक जमाए हुए है. बल्लेबाजी रैंकिंग में सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल है. विराट कोहली जहां चौथे स्थान पर थे तो अपनी खराब फॉर्म की वजह से पांचवें स्थान पर फिसल गए है, वहीं रोहित शर्मा को भी एक अंक का नुकसान हुआ है और वो भी पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं. गेंदबाजी क्रम में देखें तो भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज है जो दूसरे स्थान पर होते हुए टॉप-10 में शामिल हैं.

वहीं ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या एकमात्र भारतीय के रूप में 10वें स्थान पर बने हुए हैं. भारत टी20 में पहले स्थान पर काबिज है, ये सबसे अच्छा संकेत है, क्योंकि भारत को आने वाले समय में दो बड़े टूर्नामेंट खेलने है और दोनों ही टी20 प्रारूप में होने जा रहे हैं. पहला होगा एशिया कप और उसके बाद टी 20 वर्ल्ड कप, जिसकी भारतीय टीम ने तैयारी शुरू भी कर चुकी हैं.