इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में टी20 विश्व कप खेला जाना है,जिसमें क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आने और मैच में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाडिय़ों एंव मीडिया दोनों को वीजा देने के लिए हामी भर ली है।

पाकिस्तान के क्रिकेटरों को टी20 विश्व कप के लिये वीजा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी। शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

इस बीच बैठक में कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भी बात हुई। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने 9 वेन्यू को तैयार रखने के लिए कहा है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा। फिलहाल, टूर्नामेंट के फाइनल के लिए अहमदाबाद को तय किया गया है।

अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं । परिषद के एक सदस्य ने बताया,पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है ।

अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी या नहीं। यह समय रहते तय होगा। भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है।