भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों दुनिया की सैर पर निकले हैं। वो अलग-अलग जगह जाकर जिंदगी के मजे ले रहे हैं, अलग-अलग चीजों में अपना हुनर आजमा रहे हैं। माही नए साल के शुभ अवसर पर दुबई में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे थे। इसके अलावा हाल ही में वो एक ऐड शूट में नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था। वहीं अब वो यूनिवर्सल बॉस के साथ नजर आ रहे हैं।

15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपनी निजी जिंदगी के भरपूर मजे ले रहे हैं। वो जितना फिल्ड पर क्रिएटिविटी दिखाते थे अपने दिमाग से कप्तानी में, बिल्कुल वैसे ही अब वो इधर-उधर घुम कर जिंदगी के मजे ले रहे हैं। वहीं कल एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो युनिवर्सल बॉस वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ खड़े हैं। क्रिस गेल खुद अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है टू लिविंग लिजेंड।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लाइक किया जा रहा हैं। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट जगह में अपना एक बड़ा नाम बना चुके हैं। जहां माही ने अपनी कप्तानी से लोगों का दिल जीता है तो वहीं क्रिस गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लोगों को अपना बनाया हैं। माही ने भारत को कई बड़े टुर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीताया हैं। इस लिस्ट में आईसीसी के तीनों ही बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी। वहीं क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने भी 2 बार वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

हालांकि दोनों की यह मुलाकात की असली वजह क्या है, यह अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं माही हाल ही में भारतीय टीम को सपोर्ट करने रांची के स्टेडियम भी पहुंचे थे, जहां भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला खेली थी न्यूजीलैंड के खिलाफ। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को जीतना काफी जरूरी हैं।