भारत की स्टार खिलाड़ी कोरोना से हुई ठीक,बारबाडोस के मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ेगी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारत की स्टार खिलाड़ी कोरोना से हुई ठीक,बारबाडोस के मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार कोविद से उभर चुकी है और एक बार फिर भारतीय टीम के साथ जुड़ सकती है। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पूजा वस्त्रकार का नाम स्क्वाड में था लेकिन बर्मिंघम जाने से पहले पूजा कोरोना संक्रमित हो गयी थी जिसके कारण उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार कोविद से उभर चुकी है और एक बार फिर भारतीय टीम के साथ जुड़ सकती है। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पूजा वस्त्रकार का नाम स्क्वाड में था लेकिन बर्मिंघम जाने से पहले पूजा कोरोना संक्रमित हो गयी थी जिसके कारण उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा था। 
1659353034 fyvsfehwaaa3ghk
अब खबर है की पूजा कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुकी है और फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखने के लिए फिट है। पूजा के अलावा ऐस मेघना भी कोरोना संक्रमित थी,लेकिन वो पूजा से पहले ठीक होगयी थी और वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेली भी थी। जहाँ मेघना ने 14 रन बनाए थे। भारत अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में दो मैच खेले है जिसमे से 1 जीता है और 1 में हार मिली है। 
1659353051 fy iqvcvqaaj9fd
भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। जहाँ पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खो कर 154 रन बनाए थे। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 49 रन बनाए थे। गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर ने 4 विकेट लिए थे लेकिन वो भारत को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर ने अर्धशतक लागर कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मैच जीता लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से आसान जीत दर्ज़ की थी।  हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत को निश्चित तौर पर पूजा वस्त्रकार की कमी खली थी। पूजा बल्ले और गेंद दोनों से मैच को पलटने का दम रखती है। पूजा गेंदबाज़ी में भी विकेट चटकाती है और बल्ले से लम्बी हिट भी लगा सकती है। अब भारत को आखिरी लीग मुकाबला 1 जुलाई को बारबाडोस से खेलना है और उम्मीद है की पूजा उसे पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगी। भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्यूंकि ये मैच जो जीतेगा वो सेमीफइनल में पहुंच जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।