भारतीय सेलक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। वहीँ वनडे टीम का कप्तान अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को बनाया गया है। न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है। 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 18 से 22 नवंबर तक तीन टी20 मैच खेलने है, उसके बाद 25 से 30 नवंबर तक तीन वनडे मैच खेलने है। अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 टीम की बात करें तो हार्दिक पांड्या कप्तान, बल्लेबाजो में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर,ईशान किशन उसके बाद विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत जो की टीम के उप कप्तान भी है, दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन है। इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में दीपक हूडा, हर्षल पटेल और वाशिंगटन सूंदर है। जबकि गेंदबाज़ो में कुलचा की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज़ के रूप में है वहीँ तेज़ गेंदबाज़ो में भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को एक बार फिर मौका मिला है।

अगर वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा के ना होने पर शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे और ऋषभ पन्त उप कप्तान इसक अलावा टी20 में जो खिलाड़ी है उनमे से ज्यादातर वनडे टीम का भी हिस्सा है। वनडे टीम में हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है। वनडे टीम में शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद दीपक चाहर, और युवा तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है वहीँ उमरान मलिक को भी वनडे टीम में जगह मिली है।