वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में जगह बनाई थी और शानदार प्रदर्शन किया था। यह मुकाबला 7-11 जून को लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। इस महा मुकाबले से पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी दोनों टीमों को लेकर अपनी अपनी राय रख रहे है। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 की घोषणा की है और इसमें कई नाम ऐसे हैं जो भारत के लिए लगातार अच्छा करते आ रहे है।
.jpg)
एक शो के दौरान बात चित करते हुए गावस्कर जी ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया और कहा, “बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे। तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे, चार नंबर पर विराट कोहली और पांच पर अजिंक्य रहाणे , नंबर 6 पर केएस भरत और इशान किशन में से किसी एक को ही सेलेक्ट किया जा सकता है। केएस भरत के बारे में ज्यादा बात की जा रही है क्योंकि उन्होंने ज्यादा मैच खेले हैं। इसलिए मैं छठे नंबर पर उन्हें रखुंगा। इसके बाद मैं जडेजा और अश्विन को रखूँगा और तीन तेज गेंदबाज के तौर पर शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे।

यहाँ पर देखा जाए तो गावस्कर जी ने ईशान किशन की जगह केएस भरत को प्लेइंग में शामिल किया है बाकी लगभग सभी वही खिलाड़ी है जो हर कोई अपनी प्लेइंग- 11 में रखना चाहेगा। हालाँकि बहुत लोगों का मानना है कि प्लेइंग में ईशान किशन को होना चाहिए क्यूंकि वो ऋषभ पंत की तरह अटैकिंग गेम खेलते है और 6 नंबर पर ईशान होंगे और उनकी बैटिंग 80 ओवर के बाद आती है तो वो नई गेंद को भरत से बेहतर खेल पाएंगे क्यूंकि वो एक सलामी बल्लेबाज़ भी है। वहीँ गावस्कर जी ने उमेश यादव को भी अपनी प्लेइंग में नहीं रखा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। यहाँ पर शार्दुल को उनकी जगह रखा गया क्यूंकि शार्दुल एक बैटिंग ऑप्शन भी अपने साथ लेकर आते है।