भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है जहाँ चौथे दिन का खेल खत्म हो चूका है। भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। इससे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बना कर घोषित कर दी। और पहली पारी की लीड के आधार पर न्यूज़ीलैण्ड को 284 रनो का टारगेट मिला।

भारत की तरफ से ऋद्धिमान साहा 61 रन बनाकर और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। वहीं कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी और काइल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए। भारत के 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने एक विकेट खो कर 4 रन बना लिए हैं। भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है और आखिरी दिन उसे मैच जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार है जबकि न्यूजीलैंड को 280 रन और बनाने होंगे।
इससे पहले, दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और उसने सिर्फ 51 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद भारत के लिए छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए लगातार अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (65), ऋद्धिमान साहा (61*), रविचंद्रन अश्विन (32) और अक्षर पटेल (28*) रन का योगदान दिया।

अब मैच के पांचवे दिन उतार चढ़ाव से भरे इस टेस्ट मैच का रिजल्ट मिलेगा फ़िलहाल टीम इंडिया की पोजीशन इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड की तुलना में बेहतर है लेकिन कीवी टीम ने जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाज़ी की उससे लगता है की भारत के लिए ये जीत आसान नहीं रहने वाली।