टीम इंडिया 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी है। इस दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे से टेस्ट टीम की उप-कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दी गई थी, लेकिन अब रोहित चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर ने रोहित की चोट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘रविंद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं, राहुल चाहर उपलब्ध नहीं हैं और आपके पास शुभमन गिल भी नहीं हैं और अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी नहीं हैं। मतलब यह हो क्या रहा है? क्या हमें दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए? रोहित शर्मा का टीम में नहीं होना काफी खलेगा। अगर उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है, तो भारत की जीत की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। आपने इंग्लैंड में क्यों अच्छा प्रदर्शन किया? क्योंकि रोहित वहां थे केएल राहुल के साथ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित ने अब टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना शुरू किया है और उन्हें बल्लेबाजी के दौरान डिफेंड करने और गेंद छोड़ने में मजा आने लगा है।’ आकाश ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाजों की कमी है मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं और राहुल ही टीम के उप-कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। लेकिन आपके लिए ओपनिंग के लिए तीसरा ऑप्शन कौन होगा?’