साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को शानदार तरीके से जीत लिया और उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2022 से जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान भारत के लिए अबतक काफी लकी साबित हुआ है और टीम इंडिया यहां अबतक एक भी टेस्ट नहीं हारी है।

भारत ने पिछले 29 साल में जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे टीम इंडिया को कभी भी हार नहीं मिली। इन 5 टेस्ट मैचों में से दो मैच भारत ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। साथ ही 15 साल पहले 2006 में इसी मैदान पर भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इतिहास रचा था। ये वही मौका था जब दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत को पहली टेस्ट जीत मिली थी।
.jpg)
जोहान्सबर्ग में भारत ने जो 2 टेस्ट जीते हैं, उनमें से एक जीत द्रविड़ की और दूसरी कोहली की कप्तानी में मिली है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में खेले गए टेस्ट मैच को 63 रनों से जीता था। इन दो जीत के अलावा 1992, 1997 और 2013 में भी भारतीय टीम ने यहां टेस्ट मैच खेला था जोकि ड्रॉ रहा।