टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज 29 साल पहले 1992 में खेली थी तब से लेकर आज तक कई भारतीय टीमें साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने गयी लेकिन कोई भी टीम सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम इंडिया ने आज तक साउथ अफ्रीका में 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे हमारा रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है।

भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक खेले 20 टेस्ट मैचों में से 10 मुकाबलों में हार झेली हैं जबकि 7 मुकाबले ड्रा रहे और सिर्फ 3 मैच जीते हैं। ये सभी 20 मैच 7 सीरीज के अंतर्गत खेले गए थे और इन 7 सीरीज में से 6 साउथ अफ्रीका ने जीती वहीं एक सीरीज ड्रा रही। लेकिन इस बार भारत की अनुभवी टीम को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है की इस बार इतिहास बदल के रहेगा और कोहली की टोली साउथ अफ्रीका में भी अपना परचम लहरा के आएगी।

हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम के पास भारतीय टीम की तुलना में अनुभव कम है लेकिन उसके पास कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एंगिडी जैसे तूफानी गेंदबाज हैं तो क्विंटन डीकॉक, डीन एल्गर, रसी वान डर डुसेन और टेम्बा बावुमा के रूप में मजबूत बल्लेबाज हैं, जोकि यक़ीनन भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।