कल का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, जहां हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगें। कल का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस इस वक्त काफी बढ़िया खेल दिखा रही हैं। पिछले मुकाबले में हमने देखा था कि कैसे लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात ने हारी हुई बाजी को जीत लिया था।

कल मुंबई इंडियंस हर हाल में डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी। मुंबई इस वक्त अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। इस वक्त ये टीम 6 मुकाबलों में 3 जीत और 3 हार का सामना की हैं। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि आराम से मुकाबले को अपने नाम कर सकते हैं। कैमरून ग्रीन, टीम डेविड, तिलक वर्मा अभी टॉप फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी इस टीम को और भी ज्यादा मजबूत करनी होगी। वहीं अंक तालिका में यब टीम टॉप-4 से काफी दूर हैं। इस वजह से एम.आई को कल का मुकाबला जीतना काफी जरूरी हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस इस वक्त 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं। गुजरात पिछले साल की तरह इस बार भी एक चैंपियन की तरह खेल रही हैं। इस टीम ने अब तक काफी बढ़िया खेल कर दिखाया हैं। पिछले मुकाबलें में जिस तरह से इस टीम ने अपने लो-स्कोर को डिफेंड किया, उससे साफ हो गया कि इस टीम की गेंदबाजी लाउन-अप काफी मजबूत है इस वक्त।

तो कल के मुकाबले में हमें यह अनुमान लग रहा है कि जहां एक तरफ गुजरात ही गेंदबाजी मजबूत है तो वहीं मुंबई की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त हैं। ऐसे में कौन किस पर पड़ेगा भारी, यह देखने वाली बात होगी।