सोमवार को आईपीएल में चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीँ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी बदलाव देखने को मिले हैं।

सबसे पहले पॉइंट्स टेबल की बात कर लेते हैं, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले ने पूरा पॉइंट्स टेबल का समीकरण बदल दिया है। सीएसके ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया और पॉइंट्स टेबल में सीधा छठे स्थान से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। चेन्नई के अब 5 मैच में 6 अंक हो गए है। आरसीबी हार के बाद भी 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर बनी हुई है। वहीँ पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ है, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स 6 अंक के साथ है। गुजरात (चौथे) और पंजाब (पांचवें ) के भी 6-6 अंक है। केकेआर 6 कनक के साथ छठे नंबर है। मुंबई इंडियंस 4 अंक के साथ 8वें और सनराइजर्स हैदराबाद भी 4 अंक के साथ 9वें और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 0 अंक के साथ 10वें नंबर पर है।

अब बात कर लेते है ऑरेंज कैप की, चेन्नई के खिलाफ 62 रुणकी पारी खेलने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वेंकटेश अय्यर को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गए है। डु प्लेसिस के पांच मैचो में अब 259 रन हो गए है। जबकि दूसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर 234 रनों के साथ है। शिखर धवन 233 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर गुजरात के शुभमन गिल और दिल्ली के डेविड वार्नर हैं। दोनों ने अब तक 228 रन बनाए है।

वहीँ पर्पल कैप की बात करें तो तीन गेंदबाज़ 11-11 विकट के साथ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पहले पर मार्क वुड हैं, जिनके नाम चार मैच में 11 विकेट है, जबकि दूसरे नंबर राजस्थान के युजवेंद्र चहल के पांच में 11 विकेट और गुजरात के राशिद खान के भी पांच मैच में 11 विकेट है। वहीँ चौथे और पांचवें नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और चेन्नई के तुषार देशपांडेय 10-10 विकेट के साथ है।