आईपीएल सीजन-16 को शुरू होने में मात्र 4-6 दिन बचे है और सभी टीम अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं सीजन शुरू होने से पहले केकेआर को दोबारा एक बड़ा झटका लगा हैं। पहले तो कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा है और अब टीम के तेज गेंदबाज के बाहर होने की खबर सामने आ गई है।

दरअसल केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर जाने के बाद पहले ही यह टीम दिक्कत का सामना कर रही हैं। वहीं अब इस टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल ऑकलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे फरग्यूसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, जिसकी वजह से यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि वो आगामी आईपीएल के पहले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। इस वजह से वो कल खेले होने वाले श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं।

इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेनसेन ने दी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरग्यूसन पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे, जब टीम चैंपियन भी बनी थी। पिछले साल उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे और 2022 आईपीएल का सबसे तेज गेंद 157.3 की औसत से फेंका था। अगर ये खिलाड़ी पूरे आईपीएल के दौरान बाहर होता है तो केकेआर के लिए यह सबसे बड़ी परेशानी होगी। वहीं इससे पहले कप्तान श्रेयर अय्यर के साथ-साथ बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और लिटन दास भी आईपीएल के पहले कुछ मैचों से बाहर हो चुके है क्योंकि उन्हें एन. ओ. सी सर्टिफिकेट बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से नहीं मिला हैं।

वहीं पंजाब किंग्स को भी जॉनी वेस्ट्रो के रूप में बड़ा झटका लगा है। इंजरी की वजह से वो इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। काफी दिनों से वो अपनी नेशनल टीम के साथ नहीं थे। तो केकेआर के लिए इस बार का आईपीएल कैसा रहेगा यह देखने वाली बात होगी क्योंकि उन्हें सीजन शुरू होने से पहले ही बड़े-बड़े झटके लग चुके हैं। वहीं केकेआर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को खेला जाने वाला है।