आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है और सभी टीम अपनी कमर कस चुकी हैं। 1 तारिख को 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला पंजाब किंग्स का सामना होगा कोलकाता नाईट राइडर्स से तो वहीं दूसरा मुकाबला होगा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच। दिल्ली कैपिटल्स कल पहला मुकाबला ऋषभ पंत के बिना खेलने वाली हैं। इस मुकाबले में ही पता लग जाएगा कि ऋषभ को दिल्ली कितना मिस करेगी।

एक तरफ जहां ऋषभ नहीं होंगे तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नहीं होंगे, जिसे लखरऊ ने इस बार रिलीज कर दिया था। इस बार के आईपीएल में लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन पर सबकी नजर होगी, जिन्हें बीते आईपीएल ऑक्शन में इस टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था। तो देखना दिलचस्प होगा कि पूरन पूर्ण रूप से अपना योगदान दे पाते हैं या नहीं। इसके अलावा लखनऊ के पास 7 नंबर तक तो काफी अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप हैं। दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल, आयुष बडोनी और निकोलस पूरन जैसे बड़े नाम इस टीम में मौजूद हैं।

वहीं इस टीम की गेंदबाजी की बात कर लें तो मोहसिन खान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बोलिंग लाइन थोड़ी कमजोर हो गई है, मगर फिर भी रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन-उल-हक, जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज है, जोकि मैच का रुख अपनी तरफ पलट सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की कमी तो इस टीम को खलेगी ही, मगर फिर भी उनकी अनुपस्थिति में काफी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे दिल्ली को एक मजबूत प्लेइंग-11 मिल सकता हैं। इसमें सबसे पहला नाम आता है कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ का, वहीं तीसरे नंबर पर मिसेल मार्श, उसके बाद मनीष पांडे, फिर अभिषेक पोरेल, फिर ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी और अंत में मुस्तफिजुर रहमान।

तो ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11। इसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम का आगाज जीत से होगा। वहीं लखनऊ अपना पहला मुकाबला ही होम ग्राउंड पर खेल रही है, तो पलड़ा ज्यादा भारी भी इसी टीम का रहेगा।