आईपीएल सीजन-16 शुरू हो चुका है और शुरुआत में ही कई मुकाबले रोमांचक तरीके से देखने को मिला। इस लिस्ट में कल हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच का मुकाबला भी शामिल हैं, जिसमें हमें तिलक वर्मा की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं विराट-डु प्लेसिस ने मिलकर कहर बरपाया और मुंबई के गेंदबाजों को खुब धोया। वहीं अपनी फ्लॉप गेंदबाजी को देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने हार का कारण बताया और साथ ही इंजर्ड खिलाड़ी बुमराह को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैं।

दरअसल कल मुंबई को बैंगलोर के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसमें पहले बल्लेबाजी तो खराब रही हीं, मगर तिलक वर्मा की शानदार पारी के बदौलत टीम ने एक अच्छा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर विपक्षी टीम को लगाने के लिए दे दिया। 172 रन का लक्ष्य बैंगलोर की टीम इतनी आसानी से चेज कर लेगी, ये रोहित शर्मा ने कभी नहीं सोचा होगा। उनके एक भी गेंदबाज नहीं चले, जिसे विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस की पारी ने मिलकर खुब धोया। वहीं जब मुकाबला खत्म हुआ तब रोहित शर्मा ने अपनी टीम के हार की वजह बताई।

उन्होंने कहा कि पहले छह ओवरों में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन यह तिलक वर्मा और कुछ बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास रहा था। हमने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बुमराह को लेकर भी बड़ी बात बोल दी। उन्होंने बात शुरू करते हुए कहा कि हमने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था, लेकिन हमने अपनी क्षमता के आधे हिस्से तक भी बल्लेबाजी नहीं की और हम 170 तक पहुंच गए। शायद 30-40 रन और बनते तो अच्छा होता। पिछले 6-8 महीनों से मैं बुमराह के बिना खेलने का आदी हो गया हूं। बेशक यह एक अलग सेटअप है लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत हैं। हम उनके भरोसे नहीं रह सकते। चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है और हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह लगभग 7-8 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें बैक इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वो लगभग 3-4 महीने और क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनके बाहर जाने से मुंबई की गेंदबाजी लाइन-अप और भी ज्यादा कमजोर हो चुकी हैं। हालांकि जोफ्रा आर्चर का योगदान इस टीम को मिल रहा है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि वो अपने दम पर टीम को टूर्नामेंट में कहां तक ले जाते हैं।