कल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला, जहां लखनऊ सुपरजाएंट्स के 16 करोड़ वाले कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मैदान में तूफान मचा दिया। सीजन-16 का सबसे तेज अर्धशतक मात्र 15 गेंदों में पूरा कर इस खिलाड़ी ने बैंगलोर के पाले से मुकाबले को अपने पाले में डाला। 1 विकेट से लखनऊ ने मुकाबले को जीत कर अब पॉइंट्स टेबल में पहुंच चुकी हैं।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बैंगलोर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। फिर किंग कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, उसके बाद कप्तान डुप्लेसिस 46 गेंदों पर 79 रन और मैक्सवेल के 29 गेंदों पर 59 रन के दम पर टीम ने अपने सिर्फ 2 विकेट पर 212 रन बना डाले। 213 जैसे असंभव लक्ष्य
को पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कायल मार्यस पहले ही ओवर में बोल्ड हो गए, इसके बाद दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या भी सस्ते में निपट गए, जिसके बाद बैंगलोर का पलड़ा भारी होने लगा था। मगर तब मार्कस स्टोइनिस ने 5वें गियर से ही अपना गेम शुरू किया और 30 गेदों पर 65 रन बना डाले। हालांकि मुकाबला उस वक्त भी लखनऊ से काफी दूर था। फिर निकोलस पूरन ने शुरू की बल्लेबाजी और चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमाम क्रिकेट फैंस जोकि अफनी होम टीम बैंगलोर को सपोर्ट करने पहुंचे थे, उनका दिल पूरी तरह से तोड़ कर चकनाचूर कर दिया।

19 गेंदों पर 62 रन की जबरदस्त इनिंग के साथ टीम को जीत तो दिलाई ही, साथ ही साथ आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया, जिन्होंने उन पर आईपीएल शुरू होने से पहले कह रहे थे कि ये 16 करोड़ के लायक नहीं हैं, अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। वैसे लोगों को कल पूरन ने चूरन खाकर करारा जवाब दिया। वहीं मुकाबले में मिली जीत के बाद मेंटर गौतम गंभीर का भी रिएक्शन देखने लायक था, जिन्होंने अंतिम गेंद तक धैर्य के साथ अपनी कुर्सी पर बैठे रहे और जब टीम जीत हासिल कर ली तब उन्होंने एकदम से उठकर जो दहाड़ लगाई वो मोमेंट देखने लायक था और फिर बैंगलोर के फैंस जब आरसीबी-आरसीबी स्टैंड में चैंट कर रहे थे, तब उन्होंने फैंस को चुप्पी दिखाई और बता दिया की हम हर जगह नवाबो की तरह जीते हैं।

इस जीत के साथ लखनऊ अब अंत तालिके में टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि टीम के लिए सबसे चिंता का विषय कप्तान केएल राहुल का फॉर्म है, जो कि लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। कल भी उन्होंने 20 गेंदों पर मात्र 18 रन बनाए, तो अब उनको कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी बैलेंस में लाना होगा। अब इस टीम का अगला मुकाबला 15 तारीख को पंजाब किंग्स के खिलाफ है, जो कि इनके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा।