आईपीएल शुरू होने में ज्यादा वक्त बचा नहीं है। सभी टीम के खिलाड़ी अपने ट्रेनिंग कैंप पहुंच चुके है कुछ को छोड़कर। जो अभी अपनी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, वो या तो अपने देश के लिए खेल रहे है या फिर अनफिट हैं।हालांकि इस बार आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई टीमों को लगातार खिलाड़ियों के अनफिट होने की वजह से झटका लगता जा रहा हैं। सबसे पहले हमने सुना श्रेयस अय्यर के रूप में, जो कि बैक-इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। उसके बाद पंजाब किग्स के लिए खेलने वाले जॉनी बेस्टो के भी बाहर होने की खबर आई। वहीं अब सीएसके और लखनऊ को भी बड़ा झटका लगा हैं।

दरअसल चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट की वजह से आईपीएल के इस सत्र में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। उन्होंने पिछले सत्र में अपनी टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पिछली बार सीएसके के लिए खेलते हुए 13 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें उनका बेस्ट परफॉरमेंस 46 रन देकर 4 विकेट था। इस दौरान उनका इकोनॉमी 9 का और औसत 27 का रहा था। वहीं इस बार धोनी को इस खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी क्योंकि पिछली बार अच्छी गेंदबाजी के कारण ही धोनी ने लगभग सारे मैचों में मुकेश को मैदान पर उतारा था।

इसके अलावा जो लखनऊ सुपरजाएंट्स को नुकसान हुआ है, वो टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के रूप में हुआ है। वो भी आईपीएल के आगामी सत्र के हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें भी चोट की वजह से इस बार अपनी टीम से नहीं जोड़ा जाएगा। पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मुकाबले खेलकर 5 की इकोनॉमी और 14 के औसत से 14 विकेट हासिल किए थे। उनकी जो बेस्ट गेंदबाजी रही है वो 16 रन देकर 4 विकेट हैं। इस बार केएल राहुल की टीम को इस खिलाड़ी की कमी बहुत खलने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश चौधरी और मोहसिन खान दोनों ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वहीं लगभग 10 खिलाड़ी अब तक आईपीएल शुरू होने से पहले ही बाहर हो चुके हैं। लेकिन अब सीएसके और लखनऊ किस खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़कर चोटिल खिलाड़ी की भरपाई करेंगे, यह देखने वाली बात होगी। आपको पता हो कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल का पहला ही मुकाबला गुजरात टाइंट्स के खिलाफ खेलने वाली है। वहीं लखनऊ अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाले हैं।