आईपीएल में विराट कोहली की बैंगलोर और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वहीं आईपीएल सीजन-16 में दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही है। इस बार बेंगलुरु से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीद होंगी कि वो पहली बार ट्रॉफी अपना नाम करें। वैसे उम्मीद हो भी क्यों ना, इस टीम में उस तरह के जांबाज खिलाड़ी भी हैं, जिनमें अपनी टीम को चैंपियन बनाने की काबिलियत है। तो आइए जानते हैं, दोनों टीम के बारे में कुछ लेखा-जोखा।

पहले बाद करते हैं पांच बार की चैंपियन रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की। इस टीम के पास पहले जैसे मजबूत खिलाड़ी तो नहीं रहे, पर बीते ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपने खेमे में डालकर एक विस्फोटक टीम बनाई हैं। इस बार इस टीम में डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरून ग्रीन, टीम डेविड और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तो प्लेइंग-11 कप्तान रोहित शर्मा के लिए बनाना एक अलग चुनौती पैदा कर सकता हैं। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के रूल से उन्हें थोड़ी तो राहत मिलेगी। तो इस टीम की प्लेइंग-11 हमारे अनुसार जो होगा, उसमें ओपनर के तौर पर खुद कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन होंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड,ट्रिस्टन स्टब्स को होने की संभावना हैं। वहीं कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी का कमान जोफ्रा आर्चर, रितिक शौकीन और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है, जोकि पिछले सीजन में बेंच पर बैठे रह गए थे।

वहीं बैंगलोर की बात करें, तो इस टीम में भी चैंपियन खिलाड़ी भरे पड़े हैं। प्लेइंग-11 इस टीम का भी चुनना एक इम्तेहान ही हैं। फिर भी हमारे सोच के अनुसार कुछ इस तरह से 11 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। सबसे पहले अनुज रावत और फॉफ डु प्लेसिस ओपन करेंगे। फिर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पार्दिदार मिडिल ऑर्डर को संभालते दिख सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर की भूमिका में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल या फिर श्रीलंका के हासारंगा को मौका मिल सकता है। इसके बाद शाहबाज अहमद को भी फॉफ प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी का कमान हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज,सिद्धार्थ कॉल और रिस टोपली के पास होगी।

तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पांच बार की चैंपियन टीम का पहला मुकाबला कैसा होगा क्योंकि पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और यह टीम 10वें स्थान पर अपना सफर खत्म की थी। वहीं बैंगलोर इस बार जरूर ही अलग तरह के मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसका हिसाब-किताब कल पहले मुकाबले में ही क्रिकेट फैंस को लग जाएगा।