आईपीएल कल से शुरू होने जा रहा है और इसके लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला ही एक बड़ा होने वाला है क्योंकि सीएसके के कप्तान एम.एस धोनी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा हैं। वहीं कल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और साथ ही साथ धोनी को लेकर भी बड़ी बातें कही हैं।

एम.आई के कप्तान रोहित शर्मा ने कल अपनी टीम के नए कोच मार्क बाउचर के साथ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे, जिसमें की उन्होंने कई बातें कही, इसमें जो सबसे बड़ी बातें उन्होंने एम.एस धोनी को लेकर कहा। दरअसल रोहित शर्मा से जब धोनी के संन्यास लेने के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक वो गेम को इंजॉय कर रहे है और फिट है, तब तक वो खेलेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि – मैं 2-3 साल से यह सुन रहा हूं कि धोनी संन्यास ले रहे है। मेरे अनुसार वो पूरी तरह से फिट हैं और कुछ सीजन और खेल सकते हैं।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को लेकर भी सवाल किए गए नए कोच मार्क बाउचर से, उन्होंने कहा कि “सूर्य ठीक हैं। दूसरे दिन उनके साथ थोड़ी सी बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं। गेंद को हिट करना। वह इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज है।” दरअसल हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिस वजह से वो सुर्खियों में अब भी बने हुए हैं। तो अब देखना होगा कि इस बार का सीजन सूर्या के लिए कैसा होगा।

वहीं धोनी की बात करें तो इस बार सोशल मीडिया पर वो लगातार छाए रहे हैं, जब से वो अपनी टीम सीएसके के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रैक्टिस करने पहुंचे। वहीं उनके फैंस का कल यह इंतजार खत्म हो जाएगा, जोकि वो लगभग 2 महिने से कर रहे हैं। तो इस बार का सीजन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कैसा होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।