कल एक और नेल बाइटिंग मुकाबला देखने को मिला जब अंतिम ओवर में एम.आई को 5 रन जीत के लिए चाहिए थे और दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉकिया ने रफ्तार दिखाते हुए बल्लेबाजी कर रहे टीम डेविड और कैमरून ग्रीन को 5 रन बनाने में पानी पिला दिया। हालांकि जीत एम.आई की जरूर हुई, मगर दिल्ली ने भी कमाल का गेम खेला और बीच में वापसी भी की।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीता और मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसे दिल्ली के दिलवालों ने अपने सारे विकेट खोकर 172 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली तो वही कप्तान वार्नर 47 गेंदों पर 51 रन की धीमी पारी खेली। मुंबई के गेंदबाज पीयूष चावला और बेहनड्रोफ ने 3-3 विकेट लिए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी तगड़ी रही जब कप्तान रोहित 45 गेंदों पर 65 और ईशान किशन 26 गेदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच 71 के स्कोर पर ईशान रन-आउट हो गए पर वो अपना काम करे वापस पवेलियन लौटे थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने भी 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। उसके अगले ही गेंद पर सूर्यकुमार फिर से गोल्डन डक पर आउट हो गए।

दिल्ली कैपिटल्स ने वहां पर अच्छी वापसी की, मगर अंत में किसी तरह मुंबई ने मैच को अफनी झोली में डाल लिया और सीजन की पहली जीत हासिल कर ली।हालांकि मुंबई के लिए सबसे चिंता का विषय है सूर्य का फॉर्म। आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैच में गोल्डन डक, उसके बाद अब आईपीएल में बी उनका बल्ला नहीं चल रहा है, पहले मुकाबले में 15, फिर 1 और अब वापस से गोल्डन डक। तो सूर्य़ को अब इस बात को सिरियसली लेनी होगी क्योंकि उनका बल्ला ना तो वनडे क्रिकेट में चल रहा है, नाही टेस्ट मैच में चला और अब तो टी20 फॉर्मेट में भी नहीं चल रहा है, जिससे वो स्टार बने हैं, जिसमें उन्हें 360 डिग्री कहा जाता हैं।

तो दिल्ली के हार का चौका लग चुका है, अब देखना है कि यह टीम कब किस टीम के खिलाफ जीत का आगाज करती हैं। अब इस टीम का अगला मुकाबला शनिवार को मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं रविवार को मुंबई इंडियंस का सामना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स से। तो अब देखना है कि आगे का सफर मुंबई के लिए कैसा होता हैं।