आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स का पिछले साल की तरह यह सीजन भी बढ़िया जा रहा हैं। 4 में से 3 मुकाबले जीतकर लखनऊ टॉप-2 में शामिल हैं। वहीं पिछले मुकाबले में इस टीम ने बैंगलोर के दिए हुए एक बड़े टोटल को हासिल कर लिया, जिसमें निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त पारी खेली थी। मगर अंतिम ओवर में इन दो खिलाड़ियों को रवि बिश्नोई ने हीरो बनाया, जब इन्होंने अंत शानदार तरिके से किया था। वहीं इस जीत के बाद रवि अयोध्या राम मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन किए।

दरअसल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल हो सकता है। फिलहाल वो अंडर- कंस्ट्रक्शन है, और वहां जाना लोगों का वर्जित हैं। फिर भी कुछ गिने चुने लोग को एक सुरक्षा के तहत एंट्री मिल जाती हैं। इस स्पेशल सुरक्षा के साथ रवि बिश्नोई और टीम के सहायक कोच विजय दहिया भी राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखा जा सकती है। इस तस्वीर को क्रिकेट फैंस ने खुब सराहा है और अलग-अलग तरीके के कमेंट भी किए हैं।

एक यूजर ने लिखा कि अगले मुकाबले में रवि बिश्नोई की हैट्रिक पक्की। एक ने सवाल खड़े कर दिए कि केएल राहुल कहा हैं। एक ने अनुमान भी लगा लिया है कि लखनऊ और बैंगलोर का फाइनल होना तय हैं। एक ने टॉन्ट मारते हुए लिखा कि सूर्य को भी लेके जाओ कोई। एक ने लिखा इसी वजह से लखनऊ अभी टॉप पर बना हुआ हैं। तो ऐसे-ऐसे कई कमेंट किए गए रवि बिश्नोई के इस पोस्ट पर। हालांकि उम्मीद हम भी करेंगे की रवि बिश्नोई हैट्रिक ले, मगर इतना आसान होता नहीं हैं। लेकिन फिर भी रवि ने अभी तक जो खेल दिखाया है, उसकी भी तारीफ होनी चाहिए क्योंकि पिछले मुकाबले में अंत तक रहकर बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने मुकाबले को अपने पक्ष में डालना एक बड़ी बात होती हैं।

वहीं अब लखनऊ का अगला मुकाबला 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला है। पंजाब किंग्स के लिए इस टीम के खिलाफ जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस टीम में पूरे 11 खिलाड़ी अभी टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं पंजाब के एक शिखर धवन को छोड़कर सभी खिलाड़ी अपनी लय को ही ढूंढ़ रहे हैं। तो देखना होगा, अगले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती हैं।