आईपीएल का मंच सज चुका है और सभी टीम की तैयार मैदान में उतरने के लिए तैयार हो चुकी हैं। वहीं कल सभी टीम के कप्तान एक साथ जुटे और ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया गया। वहीं इस फोटो शूट में महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन के अलावा सभी टीम के कप्तान मौजूद थे। हालांकि इन सबके साथ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान नजर नहीं आए, जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करने लगे।

दरअसल कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के सभी टीम के कप्तान मौजूद थे मगर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए। वो कहीं भी तस्वीर में नजर नहीं आए। उसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के भी परमानेंट कप्तान एडेन मार्कराम फोटो में नहीं थे। उनकी जगह पर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अन्य टीम के कप्तानों के साथ तस्वीर खिचवाई। दरअसल मार्करम फिलहाल अपने देश की कप्तानी कर रहे हैं और नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।

वहीं रोहित शर्मा के ना रहने से उनके फैंस में एक अलग तरह का जोश दिखा। कुछ लोगों ने जब ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर देखी, जिसमें रोहित नजर नहीं आ रहे थे, उसमें रोहित के फैंस ने खुद से एडिट कर रोहित शर्मा के फोटो को भी ऐड कर दिया। तो इससे पता लगता है कि रोहित शर्मा का क्रेज किस तरह का हैं। वहीं आज से आईपीएल फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है, जिसमें 10 टीमें पार्टिसिपेट करने वाली है। पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल से यह खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे, मगर यह खबर बिल्कुल गलत हैं। महेंद्र सिंह पूरी तरह से फिट है और पहले मुकाबले से अपनी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।