आयरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 38 साल के केविन ओ ब्रायन ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए तीनो फॉर्मेट में शतक लगाए और अपने ऑलराउंड खेल से हमेशा सबको प्रभावित किया। ब्रायन बल्ले से तो कमाल दिखते ही थे साथ में गेंद के साथ भी विकेट चटकाने में माहिर थे। ब्रायन के नाम वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

केविन ओ ब्रायन ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में 35 रन बनाए और 1 विकेट लिया। उसके बाद ओ ब्रायन ने आयरलैंड के लिए 100 से ऊपर वनडे और टी20 मैच खेले। 153 वनडे मैचों ब्रायन ने 3619 रन बनाए जबकि गेंदबाज़ी में 114 विकेट भी लिए। वहीँ इंटरनेशनल टी20 में ब्रायन ने 110 मैच खेले जिसमें 1973 रन बनाए और गेंद से 52 परियों में 58 विकेट भी हासिल किये। वहीँ टेस्ट मैच की मैच बात करे तो केविन ने 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1 शतक के साथ कुल 258 रन बनाए। केविन ओ ब्रायन टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। आपको बता दें की आयरलैंड को टेस्ट क्रिकेट का दर्ज़ा 2017 में मिला था। केविन ओ ब्रायन ने वनडे और टी20 में भी शतक लगाए है। वनडे में उनके नाम दो शतक है । जबकि टी20 में एक।

ब्रायन आयरलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है। ब्रायन ने odi में 32.68 की औसत से 114 विकेट लिए है। वहीँ ब्रायन के नाम वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 50 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रायन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग की और अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी। उनके इस धमाकेदार पारी की बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को इस मैच में 5 बॉल शेष रहते 329 रन बनाकर मैच को जीत लिया था।